From being known as an Indian team that rode on its batsmen in the Test arena, the current No. 1 Test team first rose to the challenge on the bowling front with Zaheer Khan leading the attack under Sourav Ganguly. And from there on, it has been all about making steady progress and Zaheer believes that there is no doubt that this team under Virat Kohli has one of the best bowling attacks in world cricket.Speaking to IANS ahead of the start of the home leg of the World Test Championship against South Africa.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि वर्तमान कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीच कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा कि कोहली साहसिक फैसले लेने के मामले में काफी हद तक सौरव गांगुली जैसे हैं।जहीर खान ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सौरव ने हमें ये यकीन दिलाया कि हम विदेश में जीत सकते हैं और हमें बेहद आक्रामकता के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। धोनी हालांकि मुश्किल परिस्थितियों में शांत थे लेकिन अपने अप्रोच में आक्रामक थे। हमने उनकी कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता, इसलिए उनकी कप्तानी में खेलना खास था।
#ZaheerKhan #ViratKohli #SouravGanguly